शिकोहाबाद। कपड़ा व्यापारी से चार दिन पूर्व चैथ मांगने के मामले में पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला गढ़ैया निवासी लवलेश मिल्त एक कपडा व्यावारी है। उन्होने थाने में तहरीर दी थी, जिसमें कहा था कि एक व्यक्ति उसकी दुकान पर आया और पांच लाख रुपये की चैथ मांगी। पीड़ित का आरोप है कि दबंग ने उससे कहा अगर व्यापार करना है तो हमें समझना होगा। चेतावनी दी अगर चैथ में पांच लाख रुपये नहीं दिये तो जान से मार देंगे। चैथ मांगने की घटना से व्यापारी का परिवार भयभीत हो गया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर की जांच कराई और मामला सही पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मनीष कुमार हापुड़िया पुत्र स्व. शंकर हापुड़िया निवासी मोहल्ला खेड़ा व एक अन्य के खिलाफ चैथ मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

About Author

Join us Our Social Media