मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राआंे को किया जागरूक

शिकोहाबाद। शनिवार को नगर के बीडीएमम्यू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशित ’मिशन शक्ति’ अभियान का सफल क्रियान्वयन महाविद्यालय की प्राचार्या के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकरी के नेतृत्व में किया गया।
शनिवार को छात्राओं को विधिक परामर्श हेतु आयोजित बेबीनार विषय कार्यक्रम ओयोजित किया गया। प्रमुख वक्ता डा. कल्पना सिघंल ने छात्राओं को मुफ्त कानूनी सहायता की व्यापक जानकारी दी। मिशन शक्ति के अन्तर्गत छात्राओं आत्मरक्षा का आॅनलाइन एवं भौतिक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ नीता सक्सेना एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सीमारानी रोवर्स रेंजर प्रभारी दर्शना कुमारी के द्वारा दिया गया। कहा कि किस प्रकार से महिलाऐं अपने दुपट्टे, सेफ्टीपिन, पर्स, पेन, कडे को अस्त्र बना कर अपना बचाब कर सकती है। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. नीता सक्सेना द्वारा छात्राओं व अभिभावकों आॅनलाइन व भौतिक रूप से बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई गईं। साथ ही समस्त अध्यापिकाओं बालिका सुरक्षा की शपथ दिलवाई गयी। वही महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्राचार्या डा. नीता सक्सेना के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 सीमारानी रोवर्स रेजंर प्रभारी दर्शना कुमारी के नेतृत्व में मिशन शक्ति को प्रचारित करने एवं जन-जागरूकता के प्रसार-प्रचार हेतु विविध कार्यक्रम किये। जैसे नुक्कड नाटक, वाॅलपेन्टिग, स्कूलो की छात्राओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग इत्यादि। मिशन शक्ति अन्तर्गत नारी शक्ति, महिला पोषण विषय पर पोस्टर एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन महाविद्यालय द्वारा किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh