फोटो- बैठक को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल यादव एवं अन्य
हर बूथ पर कांग्रेस को मजबूत करें कार्यकर्ता-अनिल

फिरोजाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक बौधाश्रम स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी अनिल यादव ने कहा कि आज हम सब राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कार्य कर रहे हैं। हम सबको मिलकर हर बूथ पर कांग्रेस को मजबूत करने पर जोर दिया। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग एवं उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सौरभ पोरवाल ने कहा आज उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से पूरी तरह मोहभंग हो चुका है। प्रदेश सरकार जन विरोधी नीतियों पर कार्य कर रही है। महानगर उपाध्यक्ष सुरेंद्र नागर एवं उपाध्यक्ष वकार अहमद ने कहा प्रदेश तथा देश में बैठी सरकार केवल पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है। इन्हें आम जनता से कोई लेना-देना नहीं इन्हें केवल कुर्सी से मतलब है। बैठक में पीसीसी सदस्य धर्म सिंह यादव, राजेश शर्मा राज, हाजी सहीद पटेल, कुसुम सिंह, वकार खालिद, आजम इरफान, नुरुल हुदा लाला गांधी, मोहम्मद इमरान, अतुल पोरवाल, इमरान कुरेशी, चांद कुरैशी, रानी बाल्मिक, राजेश दिवाकर, मोहन सिंह, मोहम्मद तारिक, अबरार अहमद आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh