फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र गांव खोंडई में खेत पर काम करने गये एक किसान की सर्पदंश से मौत हो गयी। सूचना पर पहंुुची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गाॅव खोडई निवासी 37 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र रामदास रोजाना की तरह अपने खेत पर आज काम करने के लिए गया था। उसी दौरान सर्पदंश से उसकी मौत हो गयी, जीवित होने की आश लेकर परिजन उसको सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुंचे। जहाॅ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई सूर्य कुमार ने बताया कि घान काटने के दौरान उसकी सर्पदंश से मौत हुई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
About Author
Post Views: 89