फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र प्रतापपुर चैराहा पर विगत रात्रि में अज्ञात व्यक्ति को एक ट्रक ने रांैद दिया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। शिनाख्त ने होने पर अज्ञात व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष की होगी, वह पैदल सड़क पार कर रहा था। वहीं दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल से लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव कुछ लोग जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। जहाॅ उसको छोड कर भाग निकले, अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि मृतक के शव को कुछ लोग सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आये थे। चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने के बाद मौके से भाग निकले।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh