छह मोटर साइकिल, तमंचा, कारतूस बरामद
शिकोहाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात गश्त के दौरान पायनियर पुल के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा और कारतूस बरामद किए। उसके साथियों सहित 3 लोग फरार हो गए।
थाना प्रभारी मक्खनपुर विनय कुमार सिंह उप निरीक्षक रविंद्र कुमार एवं पुलिस कर्मियों को साथ लेकर शुक्रवार की रात गश्त पर थे। गश्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पायनियर पुल पर वाहन चेकिंग करने लगे तभी चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार एक युवक को बाइक सहित पकड़ लिया। वही कुछ भाग जाने में सफल हो गये। पुलिस ने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए पुलिस ने अभियुक्त का नाम बृजेश उर्फ बंडा पुत्र पाल सिंह निवासी जाफराबाद थाना मक्खनपुर बताया। थाना प्रभारी ने बताया बृजेश से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि उसके कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है। पूछताछ करने पर उसने यह भी बताया गांव नवादा के पास उसने खंडहर में तीन चोरी की मोटरसाइकिल छुपा रखी हैं। पुलिस उसकी निशानदेही पर तीनों मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पकड़ा गया चोर वाहन चोर गिरोह का सदस्य है। उसने पूछताछ करने पर अन्य घटनाओं का भी इकबाल किया। उसने बताया कि उसने भागे हुए साथियों के सहयोग से दो मोटरसाइकिल एका क्षेत्र से चोरी की थी। जिसे गांव के ही कमल सिंह पुत्र मुन्नालाल रविकांत पुत्र चुन्नीलाल को बेच दिया था पुलिस ने कमल सिंह रविकांत को गिरफ्तार कर चोरी की खरीदी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। तीसरी चोरी की मोटरसाइकिल उसने गुड्डा नामक व्यक्ति को बेची थी। जिसका पता मैं नहीं जानता पुलिस ने यह मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। पुलिस भागे हुए साथियों के नाम सुल्ली उर्फ राज पुत्र नरेश पंकज पुत्र केशव यादव निवासी जाफराबाद तथा गुड्डा बताएं । पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।