शिकोहाबाद। शनिवार को घर-घर में अष्टमी और नवमी पर्व पर देवी का पूजन हुआ। भक्तजनों ने पूजा-अर्चना के बाद में कन्या एवं लांगुरों को भोजन कराया। मंदिरों में भक्तजनों की भीड़ उमड़ी। घर-घर में हलवा पूड़ी का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।
शनिवार को देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। नवरात्र पर्व पर कुछ भक्तों ने अष्टमी कुछ भक्तों ने नवमी मनाया। जहां भक्तजनों ने घर पर पूजा-अर्चना की। घर-घर में हवन पूजन संपन्न हुआ। मां के पूजन के बाद मंदिरों में मां को भोग लगाया। घरों में कन्या लांगुरों को भोजन खिलाया गया। छोटे-छोटे बच्चे भी उपहार एवं दक्षिण पाकर खुश नजर आए। घरों से मंदिरों तक धूप एवं दीप की महक बिखरी रही। वहीं भक्तों ने कन्या लांगुर को भोजन कराया। कई लोगों ने तो दोस्तों के बच्चों को बुलाकर कन्या लांगुर पूजन किया। वहीं देवी मंदिरों पर नेजा चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ रही। नेजा के साथ में मां की भेंटों पर झूमते हुए श्रद्धालु देवी मंदिरों की तरफ बढ़ते हुए नजर आए। दूर देहात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु नेजा चढ़ाने के लिए पहुंचे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh