घर-घर दस्तक देकर कूड़ा उठाएंगे सफाईकर्मी

शिकोहाबाद। सिरसागंज नगर में स्वच्छता भारत मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने व नगर को स्वच्छ रखने के लिए पालिका द्वारा स्वच्छता की ओर एक और कदम बढ़ाया गया है,।शनिवार को नगर पालिका परिषद में पालिका चेयरमैन सोनी शिवहरे के निर्देशन में नगर का कूड़ा उठाने वाले करीब एक दर्जन रिक्शों को लगाया गया, जिनको पालिका चेयरमैन सोनी शिवहरे एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष विल्सन गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर पालिका से रवाना किया, यह कूड़ा उठाने वाले रिक्शे नगर के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर कूड़ा उठाएंगे। जिससे नगर के गली मोहल्ले स्वच्छ और साफ रहे सकें, पालिका के इस प्रयास की नगर के लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की गई।
पालिका चेयरमैन ने बताया कि दिन के दोनों टाइम सफाई कर्मी घर-घर दस्तक देकर कूड़ा उठाएगा इसके लिए के दोनों टाइम आवाज लगाकर सफाई कर्मचारी घर-घर दस्तक देगा। इसके लिए न्यूनतम आर्थिक सहयोग घरेलू एवं विभिन्न व्यावसायिक श्रेणियों के लिए निर्धारित किया गया है। उद्देश्य यह है कि कूड़ा करकट सुबह से लेकर शाम तक कहीं पर भी दिखाई ना दे, इसके अतिरिक्त शहर के कई स्थानों पर लगाए जाने वाले कूड़ा डंप को समाप्त करके सिर्फ चार डंप निर्धारित किए गए हैं। यहां से ट्रैक्टर द्वारा निरंतर कूड़ा निस्तारित किया जाएगा। जनता से सहयोग की अपील है इस व्यवस्था में आप अपना संपूर्ण सहयोग देते हुए जागरूक नागरिक होने का परिचय दें और इस व्यवस्था में अगर कहीं आपको कर्मचारी की लापरवाही दिखाई देती है तो पालिका द्वारा दिए गए नंबरों पर अपनी शिकायत एवं सुझाव नोट कराएं।

About Author

Join us Our Social Media