शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के प्रथम चरण के सातवें दिन आज शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर, फिरोजाबाद में बालिकाओं एवं महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान को प्रोत्साहन देने हेतु विद्यालय की छात्रा कु. विनीता को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया। विनीता द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, कक्षों की सैनिटाइजिंग एवं विद्यार्थियों के तापमान का औचक निरीक्षण किया गया। बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण एवं शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव द्वारा नारी सम्मान एवं प्रोत्साहन की दिशा में उठाए गए इस कदम की समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने प्रशंसा की।
प्रधानाचार्य द्वारा मिशन शक्ति के साथ साथ कोविड-19 के बचाव हेतु भी चर्चा की गई जिसमें कि दो गज की दूरी तथा मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही साथ बताया कि जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं। डॉ सुनील कुमार ( प्रवक्ता ) द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं की असुरक्षा हिंसा ,उत्पीड़न आदि की दिशा में सरकार द्वारा जारी विशेष हेल्पलाइन नंबर जैसे- चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, पुलिस कंट्रोल रूम-100, एंबुलेंस-108 आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कालीचरन, हबीब अहमद, सर्वेंद्र सिंह, सुरेश चंद्र, लायक सिंह, राज बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।