फिरोजाबाद। 95-टूण्डला (अ0जा0) विधान सभा उप निर्वाचन-2020 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतुजिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बुलाई गई सीएपीएफ की कम्पनी के ठहराये जाने हेतु रामसिंह महाविद्यालय नगला बीच टूण्डला एवं जी.डी. गोयन्का स्कूल टूण्डला को अधिग्रहीत किये जाने के आदेश दिये है। उन्होने बताया है कि 26 अक्टूबर से निर्वाचन की समाप्ति तक दोनों विद्यालयों का कब्जा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी टूण्डला अथवा उनके द्वारा नामित किये गये किसी अन्य कर्मचारी को उनकी मांग पर उपलब्ध कराया जायेगा।
About Author
Post Views: 112