फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जनपद की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सब्जी मण्डी, मण्डी समिति बाजारों व मुख्य मार्गाें एवं किसानों के खेतों पर निराश्रित छुटटा घुम रहें गौवंशों को अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों पर संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए है।
उन्होने कहा है कि पूर्व में ही ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्रों में अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों की स्थापना कर दी गई है, जिसमें निराश्रित एवं बेसहारा गौवंशों को संरक्षित किया जा रहा है। परंतु बार-बार निर्देशित किए जाने के उपरांत भी गौ संरक्षण के कार्यांे को सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा गम्भीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है। अभी भी राष्ट्रीय राजमार्गांे, सम्पर्क मार्गांें, मुख्य बाजारों, सब्जी मण्डी, मण्डी समिति आदि स्थानों पर गौवंश छुट्टा घूम रहा है। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नगर आयुक्त, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत निराश्रित घूम रहे बेसहारा गौवंश को तत्काल पकडवाकर पांच दिन के अंदर गौ-आश्रय स्थलांें पर संरक्षित किया जाना सुनिश्चित करे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रतिदिन संरक्षित किए गए गौवंश की संख्या के बारें में उन्हे अवगत कराए। उन्होने कहा कि यदि दी गई समयावधि के बाद भी किसी भी क्षेत्र में छूटटा गौवंश आवारा घूमता हुआ पाया गया तो सम्बन्धित की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।