फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं द्वारा पोस्टर एंवं स्लोगन के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया गया। जिससे इम्यूनिटी पावर को मजबूत किया जा सके।
मिशन शक्ति के अन्तर्गत बालिकाओ एवं महिलाओ के शारीरिक स्वास्थ्य वर्धन तथा पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं द्वारा पोस्टर एंवं स्लोगन के माध्यम बालिकाओं और महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से विभिन्न अनाज, फल एवं सब्जीयो का प्रयोग करते हुए संतुलित आहार मे भोजन के सभी पोषक तत्व होने का संदेश दिया। जिससे बालिकाओं और महिलाओं की इम्यूनिटी पावर को मजबूत किया जा सके।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार