फोटो- आॅनलाइन फैंसी ड्रेंस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते आईवी इंटरनेशनल के बच्चे

फिरोजाबाद। दुर्गा नवमी एवं दशहरा के उपलब्ध में आईवी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेंस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान राम, सीता, रावण, मां दुर्गा आदि वेशभूषाओं में अलग ही दिखाई दे रहे थे।
आईवी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नंदनी यादव ने बताया कि हर वर्ष प्री-प्राइमरी से द्वितीय कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार आॅनलाइन प्रतियोगिता ही कराना संभव हो पा रहा है। आज नन्हे-मुन्ने बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों में अलग ही उत्साह दिखाई दिया। प्रतियोगिता में बच्चे भगवान राम, सीता, रावण, मां दुर्गा आदि के रूप नजर आ रहे थे। उन्होंने सभी अभिभावकों को धन्यवाद अर्पित किया। प्रतियोगिता में हर कक्षा से प्रथम पांच छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही सभी को दुर्गा नवमी एवं दशहरा की शुभकामनाएं भी दी। प्रतियोगिता सफल संचालन में पावन शर्मा का विशेष योगदान रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार