शिकोहाबाद। नगर के स्टेशन के पास नहर पर नए पुल का निमार्ण किया जा रहा है। लेकिन लोगों ने नहर विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकानें आदि को बना लिया है। आधा पुल बनकर तैयार हो गया है जबकि आधें पुल का निमार्ण शेष है। ऐसे में पुल को बनाने के लिए जगह की जरूरत है। अवैध कब्जा धारियों को कई बार चेतावनी देने के बाद भी जगह खाली नही हुई है।
नगर के स्टेशन रोड पर नए एक वर्ष पूर्व नए पुल का निर्माण शुरू किया गया था लेकिन बंदी के दोरान पुल निर्माण का कार्य रोक दिया गया। बुधवार को नए पुल को निर्माण शुरू हुआ लेकिन नहर विभाग कि जगह पर कुछ दुकानदार कब्जा करे हुए हैं। जिसको लेकर पीडब्लूडी के एई बीके शर्मा ने मुनादी कराते हुए दुकानदारों को दुकानें तत्काल खाली करने के लिए मुनादी कराई। उन्होने अवैध कब्जा धारियों को कडी चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर सभी अवैध दुकानों को खाली करना होगा। अगर अवैध कब्जा को नही हटाया गया तो बुल्डोजर की सहायता से दुकानों को ढहा दिया जायेगा। जिसका खर्चा भी दुकानदारों से ही बसूल किया जायेगा। कई बार चेतावनी के जगह को खाली नही किया गया है। जिसके कारण ब्रिज के निमार्ण में देरी हो रही है जो शासन के दिशा निर्देशों का उलंघन है। इस बारे में एई का कहना है कि विभाग की ओर से जगह को चिन्हित कर सभी अवैध कब्जा धारियों को दुकानंे व जगह खाली करने के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं लेकिन उसके बाद भी अभी तक लोग कब्जा जमाए हुए हैं। पुल बनने मे काफी दिक्कत आ रही हैं। उसके बाद तय सीमा के बाद विभाग अपनी कार्यवाई शुरू कर देगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी अवैध कब्जा धारियों की होगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh