जनता ने धुने मोबाइल झपट्टा मार लुटेरे
सहेली के साथ कालेज में प्रवेश लेने जा रही थी छात्रा
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे रोड स्थित भूढा पुल के समीप आटो में बैठी छात्रा का बाइक सवार लुटेरे मोबाइल छीनकर भाग रहे भीड़ ने पकड़कर जमकर पीटा, बाद में पुलिस को सौंप दिया।
गुरूवार सुबह नो बजे फिरोजाबाद रामगढ से शिकोहाबाद के लिए दो छात्रायें आटो में बैठी। छात्रायें बालाजी मंदिर स्थित जेएस कालेज में प्रवेश के लिए आ रही थी। सुबह दस बजे आटो भूढा पुल के समीप पहुंचा ही था कि आॅटो का पीछा कर रहे अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने आटो में किनारे पर बैठी एक छात्रा का मोबाइल छीन लिया और बाइक को भगाने लगे, इसी दौरान बाइक फिसलने से बदमाश सड़क पर गिर पड़े। तभी छात्राओं ने बदमाशों को पकड़ लिया। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने बदमाशों की धुनाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों को पकड़कर थाने ले लाई। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आबिद और अमीर निवासी लालपुर थाना रामगढ़ बताये। सूचना मिलते ही छात्रा के पिता भी थाना पहुंच गए। इस संबंध में छात्रा के पिता ने बदमाशों के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। बता दें कि छात्रा के पिता फिरोजाबाद में ट्रैफिक पुलिस पद पर तैनात हैं। पुलिस ने बदमाशों से तलाशी के दौरान चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल और एक तमंचा बरामद किया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि युवक मोबाइल छीनकर भाग रहे थे। तहरीर आ गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।