ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, हुई शिनाख्त

शिकोहाबाद। बुधवार शाम माधोगंज रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात तीस वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिसके शव को जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया था। जिसकी मृतका के परिजनों ने गुरूवार सुबह शिनाख्त की। इस संबंध में परिजनों ने ससुरालीजनों के विवाहिता कि हत्या कर ट्रेक पर फंेकने का आरोप लगाया।
अखिलेश पुत्र रामगोपाल निवासी शम्भू नगर शिकोहाबाद ने थाना में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसने अपनी बहन की शादी 17 फरवरी 2018 को थाना नसीरपुर के गांव सिकंदरपुर हाल निवासी शम्भू नगर निवासी राघवेन्द्र पुत्र रामवीर सिंह के साथ शादी दान दहेज के साथ की थी। जिससे ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। ससुराल पक्ष के लोग दहेज में एक लाख रुपए, एक जंजीर और एक भैंस की मांग कर रहे थे। इसे लेकर पंचायत भी हुईं। जिसमें कहा गया था कि दहेज नहीं दिया तो तुम्हारी बहन को जान से मार देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उनकी बहन को ट्रेन के आगे फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के भाई अखिलेश ने राघवेन्द्र पति, रामवीर ससुर, मोहरवती सास, अनिल जेठ, संगीता जेठानी, मंजू नन्द के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि परिजनों की तहरीर आ गई है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media