शिकोहाबाद पुलिस नहीं लिख रही थी मुकद्दमा, उच्च अधिकारियों के फटकार के बाद लिखा गया मुकद्दमा
शिकोहाबाद। मेलावाला बाग निवासी संकल्प यादव पुत्र अनिल यादव ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें सहखाते की जमीन को बिना आबादी घोषित कराये छल पूर्वक धोखाधड़ी से बेचने और खरीदने वाले पांच लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी, जालशाजी और कपटपूर्वक फर्जी तरीके से जमीन बेंचने में महिला सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने कहा है कि विभिन्न गाटा संख्या में उसके पिता सह खातेदारों के साथ पांच बीघा तीन डैसीमिल के मालिक व काबिज थे। उक्त तीनों गाटा संख्या में प्राग सिंह निवासी नगला बधिकपुरा मौजा हरिहा 29 डेसीमल के मालिक थे। आरोप है कि प्राग सिंह ने अपनी जमीन को छल, कपट एवं धोखाधड़ी करके चार लोगों को बेंच दी है। पीड़ित का कहना है कि उसके पिता की मौत के बाद संकल्प यादव व अभिकल्प यादव व मधु यादव पत्नी अनिल कुमार मालिक व काबिज हैं। छह जनवरी को जब मधु यादव अपने प्लाट की माप करा रही थी, तभी प्राग सिंह और चारों क्रेताओं ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसकी एनसीआर भी दर्ज कराई गई थी। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उक्त मामले में एफआईआर दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई थी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर इंस्पेक्टर ने इस पूरे मामले में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है उनमें प्राग सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी बधिकपुरा नसीरपुर, ऋषभ व सुधा देवी पत्नी आयेंद्र कुमार निवासी लेबर कॉलोनी, शरद यादव उर्फ लाला पुत्र मनवीर सिंह और अमित यादव पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी लेबर कॉलोनी हैं। इस संम्बंन्ध मे इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार