नो एंट्री में भारी वाहनों से लग रहा जाम
शिकोहाबाद। नगर के पक्का तालाब रोड से लेकर मैनपुरी तिराहा तक हर रोज-रोज लग रहे जाम से लोग परेशान हैं। इसके कारण राहगीर व चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम का मुख्य कारण सड़क पर जहां-तहां वाहनों को खड़ा करना, बडे वाहन का बाजार मे प्रवेश, ई-रिक्सा और सड़क किनारे की सरकारी भूमि का अतिक्रमण करना है। इसमें सबसे ज्यादा जाम नगर के कटरा बाजार, बडा बाजार, तहसील तिराहा के पास लगता है। बुधवार को भी बडे वाहन के प्रवेश के बाद नगर मे दिन भर जाम लगा रहा। जिससे लोग खासा परेशान रहे। वही आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकान की सामान को सड़क तक पहुंचा दे रहे हैं। जिसके सड़क भी संकरी हो जाती है। बड़ी तादाद में ग्राहक भी अपने वाहन लेकर बाजार में आते हैं। सप्ताहिक बाजार कि स्थिति और बदतर हो जाती है। यहां कई बार जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। शहर में बडे वाहनों का भार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही रहा है। वहीं लचर प्रशासनिक व्यवस्था के कारण जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तौमर ने बताया कि जल्द ही तहसील तिराहा और एटा चैराहा पर पुलिस पिकेट लगाया जाएगा जल्द ही जाम से निजात दिलाई जाएगी।