फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद भारत टाकीज के सामने एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि विगत दिन कारखाने में काम करने की कहकर निकला था।
थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद भारत टाकीज के सामने रेलवे ट्रेक पर लगभग 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लोगों को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी, उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहाॅ दोपहर के समय मृतक की शिनाख्त परिजनों ने थाना रामगढ़ क्षेत्र के नारायण नगर निवासी 50 वर्षीय शकिल पुत्र हबीब खाॅ के रूप में की गयी। परिजनों ने बताया कि मृतक काम की कहकर घर से निकला था। रेलवे ट्रेक पर किस तरह पहंुचा कहा नहीं जा सकता। फिलहाल पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार