फिरोजाबाद। वाल्मीकी नवयुवक संघ द्वारा महर्षि वाल्मीकि के प्रकट उत्सव पर नगर की सभी वाल्मीकि वाटिकाओं की रंगाई, पुताई व सौंर्दीकरण कराये जाने की मांग नगर आयुक्त विजय कुमार से की हैं। उन्होने नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में छारबाग बाल्मीकि आश्रम, दुर्गा नगर वाल्मीकि वाटिका, रसूलपुर वाल्मीकि वाटिका, चन्द्रवार गेट वाल्कमीकि धर्माशाला, डाकबंगला वाल्मीकि धर्माशाला, काटला मौहल्ला वाल्मीकि धर्मशाला, चैकी गेट वाल्मीकि धर्मशला, नई बस्ती वाल्मीकि धर्मशाला की रंगाई पुताई व सौदर्यीकरण कराने की मांग की है। इस दौरान विनय बाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, राजा बाल्मीकि, रितिक बाल्मीकि, विशाल चैहान आदि लोग मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 74