फिरोजाबाद। मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक जिलाध्यक्ष सुनील राना के आवास सुहाग नगर पर आयोजित की गई। बैठक में नगला बीच में हुए हत्याकांड की प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने एवं निर्दोष लोगों को न्यान दिलाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष सुनील राना ने नगला बीच में हुए हत्या कांड की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण में निर्दोष क्षत्रिय समाज के लोगों को पुरानी रंजीश में फंसाया गया है। जबकि उक्त प्रकरण में उक्त व्यक्ति एवं परिजन पूर्ण रूप से निर्दोष है। उनका न तो सीसीटीवी में कोई रिकार्ड है और न ही घटना के समय किसी ने देखा है। साथ ही कहा कि पुरानी रंजिश के तहत उन पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस-प्रशासन ने अपने कार्य की इति श्री कर दी। उन्होंने एसएसपी सचिन्द्र पटेल से उक्त मामले की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों को गिरफ्तार कर निर्दोष देवेंद्र तोमर व उनके परिजनो को रिहा करने की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रदीप सिंह ने की। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह एडवोकेट, शैलेश सिंह, रोहित सिकरवार, संतोष राठौर, किशन सिंह, रघुवंशी, मुकेश सिंह, धीरज चैहान, गौरव सिंह रूद्र, लखन प्रताप सिंह, रविकर्ण सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार