शिकोहाबाद। एका थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नेजा चढ़ा कर लौट रहे ट्रैक्टर को तेज गति से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर सवार मैया के भक्तों में चीखपुकार मच गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें थाना पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
एका थाना क्षेत्र के गांव कचमई निवासी ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर रूपसपुर स्थित माता पर नेजा चढ़ाने आए थे। नेजा चढ़ा कर सायं सात बजे के करीब वापस घर लौट रहे थे। तभी मुस्तफाबाद रोड पर इन्दु कॉलेज के समीप मुस्तफाबाद की तरफ से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे चालक ने ट्रैक्टर को बचाने का प्रयास किया। इस पर ट्रैक्टर में सवार बैठी सवारियां गिर पड़ीं और लगभग दस लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बोलेरो को छोड़ कर भाग गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को थाना पुलिस अस्पताल लाई। इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। जिनमें से चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी, जबकि एक महिला को फिरोजाबाद रेफर कर दिया। थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में ओमवती (40) पत्नी दिनेश कुमार, गुड्डी देवी (60) पत्नी सुरेश चंद्र, शशी प्रभा (35) पत्नी राममोहन, पंकज 18 पुत्र सुरेश चंद्र, निवासी कचमई थाना एका और ब्रजेश (30) पुत्र रामस्वरूप निवासी पुरखेरा एका घायल हो गये।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार