फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र के गांव जौधई में बहन के घर आये युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतक की बहन ने देवर व चचिया ससुर पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। वही थाने में तहरीर भी दी है।
थाना नारखी क्षेत्र गांव जौंधई अपनी बहन के यहां रह रहे 25 वर्षीय माजिद पुत्र अजमेरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। वह मूल रूप से जनपद मैनपुरी के बरनाल क्षेत्र का निवासी बताया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। मृतक की बहन शकीना बेगम का आरोप है कि देवर व चचिया ससुर परिवार के अन्य लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला है। इस संबंध में थाना प्रभारी नारखी ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। शव पेड़ पर लटका मिला है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। वहीं परिजनों की तहरीर के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार