फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र बड़ा गांव में साईकिल सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। वहीं दूसरी घटना में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। मृतकों के शवों को इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना जसराना क्षेत्र बड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय साधुराम पुत्र बनवारी घर से साइकिल द्वारा रोड पर निकला था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी जसराना जितेंद्र कुमार दुबे के सीयूजी नंबर पर बात की गई तो उनका कहना था कि साइकिल से मजदूरी करने जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया। वही दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र में विगत 17 सितम्बर 2020 को गाय की टक्कर लगने से बाइक सवार थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर बिहारीपुर निवासी 44 वर्षीय उमेश चन्द्र पुत्र फतेह सिंह यादव घायल हो गया था। जिसकी विगत रात्रि में उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार