फोटो- प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी एवं अन्य

फिरोजाबाद। पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष इमराम मंसूरी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर बुनकर समाज की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें कहा है कि देश की आजादी के बाद से प्रदेश में जो भी सरकारें सत्ता में आई उन्होंने सिर्फ बुनकर वर्ग की उपेक्षा की बल्कि उनके उदासीनता बरतते हुए अन्याय, भेदभाव व उत्पीड़न किया। पीस पार्टी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि न्यूनतम दर पर बुनकारों को बुनाई सामग्री का कच्चा माल उपलब्ध करारा जाएं, पारवलूम लगाने के लिए न्यूनतम ब्याज व आसान किश्तों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएं, उत्पादन का समर्थन मूल्या जारी कर उत्पादन को स्वयं खरीदे। जिससे बुनकर वर्ग के लोग अपना जीवन ज्ञापन कर सके। ज्ञापन के समय वसीम उद्दीन अंसारी एडवोकेट, शिवा खान महिला जिलाध्यक्ष, रिजवान अली जिला उपाध्यक्ष, शमशाद कुरैशी नगर अध्यक्ष, इमरान कुरेशी सभासद, नसीम अहमद, सोराब अली, आशू यादव आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार