फोटो- बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते अश्वनी जैन

सिरसागंज। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत श्री एम.डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
विद्यालय के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन ने बालिकाओं को सुरक्षा सम्बंधित जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आप पैदल चलते हुए कभी भी अनजान व्यक्तियों से लिफ्ट न लें, यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई आपका पीछा कर रहा है तो आप रास्ते में जो भी घर या दुकान हो। आप वहाँ जाकर अपनी परिस्थिति बताएँ। सड़क पर चलते समय निर्भीकता के साथ चलना चाहिये। किसी भी खाली वाहन में सवारी न करें। कभी भी सुनसान और अनजाने रास्ते से कहीं भी न जाएं। आप स्वंय को कभी भी कमजोर महसूस न करें। सदैव निर्भीक एवं सक्रिय रहें। यदि आपको एहसास होता है कि आपके साथ या आपके किसी सहयोगी के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। तो आप विद्यालय के प्रधानाचार्य को अवगत कराने के साथ अपने माता-पिता को तत्काल बताएँ। साथ ही 1090 पर तत्काल फोन द्वारा सूचना दें। उन्होंने बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि नारी एक है परंतु उसके रूप अनेक है। नारी एक बेटी, बहन, माँ, सास, बहू के साथ-साथ एक छात्रा, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डॉक्टर, पुलिस कर्मी, शिक्षिका, वैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता, बिजनेस वोमन, सीइओ, गृहणी आदि विभिन्न रूप में अपनी कार्यकुशलता प्रकट करती हैं। प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन ने बालिकाओं को सरकार द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098 आदि की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संजय कटारा, अंजय जैन, दुर्गेश नन्दन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार जैन,अमित जैन, सत्यपाल सिंह,प्रशान्त कुमार जैन, निशान्त जैन,संजीव जैन, संदीप जैन, विष्णुमणि, धीरज जैन, शिवकुमार सिंह, राजीव जैन, अंकित जैन, राजेश सक्सेना, योगेश श्रीवास्तव, विपुल जैन, कुलदीप जैन, अमित कुमार जैन, रामगोपाल, हरीशंकर, श्रीमती सुकीर्ति चतुर्वेदी, साधना मोडवेल, सारिका कुलश्रेष्ठ, रंजना जैन, स्वाती जैन, ज्योति जैन, प्रीति जैन, सरिता जैन आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media