फोटो- युवा सम्मेलन को संबोधित करते दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीएल वर्मा एवं मंचासीन भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी

फिरोजाबाद। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा टूंडला विधानसभा के प्रत्याशी के समर्थन में नगला बीच के गांव रैपुरा में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया।
युवा सम्मेलन में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व टूण्डला विधानसभा के प्रभारी बी.एल. वर्मा ने कहा कि जोश और उत्साह से भरे युवाओं ने भाजपा की विजय के लिए जो लिए हुंकार भरी है। उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी निश्चित ही इस उपचुनाव में भारी मतों से विजय प्राप्त करेगी। साथ ही कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा छोटी-छोटी टोली बनाकर केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं व पार्टी प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह घनगर के पत्रक घर-घर जाकर बांटने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री उदय प्रताप सिंह व युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम ने कहा कि वंशवाद व जातिवाद की राजनीति से देश बाहर निकल चुका हैं। जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि योगी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार सभी वर्गों, विशेष रूप से किसान, नौजवान, महिला, गरीब, वंचित तथा उपेक्षित वर्ग के लिए हम पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की मूल भावना के साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। युवा सम्मेलन में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेश भारद्वाज, क्षेत्रीय मंत्री योगेंद्र चैहान, अरविंद पाराशर, योगेंद्र चैहान, योगेश प्रताप सिंह बघेल, शीलू ठाकुर, कौशलेंद्र सिंह, नीरज उपाध्याय, राहुल शर्मा, कालू ठाकुर, अनिल कुमार जाटव, राम सेवक वैध आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार