शिकोहाबाद। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह वैगन आर कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं। तीन घायलों को फीरोजाबाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक को आगरा रेफर किया गया है। हादसा सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मटसेना थाना क्षेत्र में हुआ। बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी सुरेश प्रधान(55) तीन लोगों के साथ कानपुर रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने जा रहे थे। गाड़ी प्रधान के गांव का रहने वाला रोहताश चला रहा था। मटसेना क्षेत्र में सर्विस लेन में खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। घटना की सूचना पर यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। कार में आगे बैठे सुरेश प्रधान को सबसे ज्यादा चोटें आई है, जिन्हें आगरा रेफर किया गया है। देवेंद्र कुमार(45), करन(26) का फीरोजाबाद में इलाज चल रहा है। ड्राइवर रोहताश को मामूली चोट आई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार