शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के मैनपुरी चैराहा स्थित रविवार देर रात्रि में पेट्रोल पंप पर पंपकर्मियों व बाइक में पेट्रोल डलवाने आए युवकों के बीच भुगतान को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान हवाई फायर भी किया गया, जिसे लेकर इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव कंथरी निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्तो के साथ रविवार देर रात्रि दोस्त के बर्थडे पार्टी करकर अपने दोस्तो के साथ घर के लिए लोट रहा था। बाइक में पेट्रोल कम होने के चलते उसने अपनी बाइक मैनपुरी चैराहा पर बने पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाने के लिए रोक ली। आरोप लगाया कि पंप कर्मचारी को 500 रूपये को पेट्रोल डलवाने के लिए दिए। लेकिन कर्मचारियों ने 100 रूपये का ही पेट्रोल डाला। जब मैने उससे बाकि बचे रूपये देने के लिए कहा तो वह गाली गलौच करने लगे। और मरपीट भी कि उसी दौरान पेट्रोल पंप मालिक सतोंष ठाकुर ने अपनी रायफल से पांच राउंड फायर कर दिए। जिससे में बाल-बाल बच गया। फायरिंग कि आवाज सुनकर आसपास के लोगो कि भीड एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक और बाइक सवार को पकडकर थाने ले आई। वही थाने पेट्रोल पंप स्वामी का आरोप है कि दो बाइके पर लडके आये थे और वह नशे में थे। और कर्मचारियों से बतदमीजी कर रहे थे। जब मैने उनको रोकने को प्रयास किया तो ये लोग मेरे केबिन मे घुसने लगे वहा पर कैश रखा हुआ था। लूट के डर से मैंने रायफल से फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। और कर्मचारियों ने एक पकड लिया और पुलिस को सूचना दी। इस सम्बंध मे इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर झगडा हुआ है। वही पेट्रोल पम्प मालिक ने युवक के खिलाफ लूट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले कि जांच कि जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh