फिरोजाबाद। थाना सिरसांगज क्षेत्र अन्तर्गत गांव उखाड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मोपेड़ सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराये है।
जनपद मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव नगला महाराम निवासी सचिन (30) पुत्र ब्रहम्मदत्त सिंह अपने साथी मैनपुरी के रामनगर निवासी सुग्रीव (42) पुत्र सीताराम के साथ बहिन के लिये लड़का देखने के लिये मोपेड़ (बिक्की) पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। बताया जाता है कि तभी सिरसागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव उखांड़ के समीप उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी और सूचना मृतक के परिजनों को दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार