फिरोजाबाद। थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक शराब पीने का आदी था।
थाना पचोखरा क्षेत्र के निहाल सिंह की पुलिया के समीप ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। मृतक की पहचान जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर के मौहल्ला फतेहा निवासी हीरालाल (45) पुत्र भोलेशंकर के रूप में हुई। पुलिस ने सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर परिजन भी आ गये। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पचोखरा ने बताया कि निहाल सिंह शराब पीने का आदी था। सम्भवत अत्यधिक शराब सेवन से ही इसकी मौत हुई है।
About Author
Post Views: 65