फोटो- टूंडला में जनसंपर्क करती महापौर नूतन राठौर, साथ में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा टूण्डला विधानसभा के उपचुनाव में नगर टूण्डला के सेक्टर टूण्डला चैराहा में बूथ नं. 175, 175(अ), 178, 179, 180, 182 व 182(अ) पर महाजनसंपर्क अभियान किया गया। इस दौरान मण्डल प्रभारी अश्वनी भारद्वाज, नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला, महापौर नूतन राठौर, पार्षद आशीष यादव, विद्याराम शंखवार, संजय राठौर, अमन मिश्रा, सेक्टर संयोजक ब्रजपाल सिंह, पूर्व विधायक शिव सिंह चक, नगर महामंत्री (सभासद) आजाद जैन, बूथ अध्यक्ष राहुल जैन, दीपक वर्मा, प्रताप सिंह कुशवाह, गिरधारीलाल, अजय जैन, आशुतोष, कौशल तिवारी, रिंकू कुशवाह, बीटू गौतम आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 67