फोटो- बालकों को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाते एमडी जैन इंटर काॅलेज के प्रवक्ता अश्वनी जैन
सिरसागंज। मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था। जिसके अंतर्गत शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश एवं जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद बाल मुकुन्द प्रसाद द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
सोमवार को श्री एम.डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में विद्यालय के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन ने बालकों को बालिका सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराते हुए विद्यार्थियों को बालिकाओं एवं महिलाओं के सम्मान के विषय में समझाया। उन्होंने बालकों को भारत का जिम्मेदार नागरिक के रूप में सदैव बालिकाओं एवं महिलाओं के सम्मान करते हुए उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प कराते हुए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से अपने कृत्यों, शब्दों एवं कर्मों से किसी भी बालिका एवं महिला के अधिकारों एवं मर्यादा का हनन नहीं होने देने की भी शपथ ग्रहण करायी। उन्होंने बालिकाओं को जागरूक करते हुए उनकी सुरक्षा के विषय पर प्रकाश डालते हुए वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अंजय जैन, विद्यार्थी अनुभव उपाध्याय, लवकुश, साजिद अली, ऋषभ कुमार, करन, सूरज कुमार, हार्थिक कुमार, आर्यन गुप्ता, अंकित कुमार,अजीत बाबू, समीक्षा यादव, अनामिका झा, तरुननम, विशाखा आदि मौजूद रही।