फोटो- माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद के रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करते दीपक गुप्ता कालू एवं अन्य
फिरोजाबाद। माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद फिरोजाबाद मण्डल के तत्वावधान में पंचम राष्ट्रीय रक्तदान शिविर माथुर वैश्य धर्मार्थ ट्रस्ट हाॅस्पीटल पेमेश्वर गेट पर ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री कुलदीप गुप्ता, राष्ट्रीय रक्तदान प्रभारी आदित्य गुप्ता एवं माथुर वैश्य न्याय परिषद अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर महसभा के राष्ट्रीय अध्क्ष ने कहा कि रक्तदान करना एक पुनीत कार्य है। रक्तदान करने से अंदर से एक सुखद अनुभूति का अहसास होता है। मण्डलाध्यक्ष मुकेश मामा, शिविर प्रभारी प्रदीप गुप्ता कैल देवी एवं सह प्रभारी मुकेश ने संयुक्त रूप में कहा कि ब्लड किसी भी फैक्ट्री में नहीं बनता है। यह तो मानव शरीर में ही बनता है। मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता कालू एवं शिविरि सह प्रभारी विजय टाइगर ने कहा कि रक्तदान करने से हम दिल, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बच सकते है। रक्तदान शिविर में मंडल मंत्री शंकर गुप्ता, डा. मधुरिमा गुप्ता, आशा राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता ल्ला, दयाशंक गुप्ता मदरौली, ईश्वर दयाल गुप्ता, नीतेश गुप्ता, कुलभूषण गुप्ता, रूपकिशोर गुप्ता, शिवा गुप्ता, राहुल गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल, मधुसुदन गुप्ता आदि मौजूद रहे।