फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र भीमनगर में एक किशोरी की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। चर्चा है कि किशोरी की कुछ दिन पूर्व पिटाई में घायल होने से मौत हुई है।
थाना दक्षिण क्षेत्र भीमनगर गली नंबर तीन निवासी अंजलि (16) पुत्री परिशोसित की संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की देर रात मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। इस संबंध में जब थाना प्रभारी दक्षिण से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि किशोरी बीमार थी उसका इलाज चल रहा था, बीती देर रात मौत होने के बाद मारपीट आदि की चर्चाओं को लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार