फोटो- वार्ता के दौरान जानकारी देते कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग, साथ में सौरभा पोरवाल, चांद कुरैशी एवं वकार खालिक
भाजपा सरकार के दबाब मे प्रशासन ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा कैंसिल-साजिद बेग

फिरोजाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मारूती गैस सर्विस पर टूंडला विधानसभा उपचुनाव की प्रत्याशी स्नेहलता बबली का पर्चा खारिज होने पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर सत्ता का दुरूपयोग कर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है।
महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद वेग ने कहा कि आज प्रदेश सरकार कांग्रेस पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर बौखला गई है। टूंडला विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी स्नेहलता बबली का नामांकन खारिज करा दिया। जबकि नामांकन प्रक्रिया में कोई भी कमियां नहीं थी। जबकि स्कूटनी के लिए समय दिया जाता है। लेकिन भाजपा सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा टूंडला प्रत्याशी स्नेह लता बबली का पर्चा कैंसिल कर लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया है। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी चुनाव आयोग जाएंगे अगर उससे भी काम नहीं बनता तो हाई कोर्ट की शरण ली जाएी। महानगर प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष सौरभ पोरवाल ने कहा स्नेहलता बबली नामांकन प्रक्रिया वाले दिन क्षेत्रीय जनता का उनका साथ देना तथा जनसमूह उनके साथ खड़ा होना यह सत्ता को डर सताने लगा। जिसके कारण सत्ता का दुरुपयोग कर टूंडला विधानसभा प्रत्याशी स्नेह लता बबली नामांकन खारिज करा दिया। जिसे कांग्रेस पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा आज युवा प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के साथ खड़ा है जो सत्ता में बैठे लोग इस बात को हजम नहीं कर पा रहे क्योंकि आज हर युवा कांग्रेस की बात कर रहा है। शहर अध्यक्ष वकार खालिक ने कहा कि टूंडला प्रत्याशी स्नेहलता बबली का नामांकन खारिज होना सीधे-सीधे सत्ता पर सवाल खड़ा करता है। क्योंकि स्नेह लता बबली स्थानीय प्रत्याशी हैं। क्षेत्रिय जनता में उनके प्रति स्नेह है। वार्ता के दौरानं अंकुर, आजम इरफान, शिवम शर्मा, मोहित कुमार, कल्लू अंसारी आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार