रात 12 बजे सेे शुरू होकर सुबह छ बजे तक चलता है खनंन
सुबह सडको पर तेजी से दौड़त है मिट्टी से भरे टेªक्टर

शिकोहाबाद। प्रशासन की नाक के नीचे से अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया प्रति ट्राली का कमिशन उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा देते हैं। यह कार्य गुपचुप तरीके से होता है। बकायदा एजेंट रखे गए हैं, वहीं अधिकारी कार्रवाई की बजाए आंख मूंद कर बैठे हुए हैं।
थाना क्षेत्र के गढूमा में दस दिन से अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया अवैध धंधे के लिए प्रति ट्राली के हिसाब से प्रशासनिक अधिकारियों को सुविधा शुल्क देता है। वही खनन हो रहे क्षेत्र के इंचार्ज भी इस खेल में लिप्त रहते हैं वही जबकि रात भर मिट्टी से ट्रोली तहसील के गेट के सामने से ट्रैक्टर अवैध मिट्टी लेकर निकलते हैं। तहसील प्रशासन के भय से दिन में खनन का काम बंद रहता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अवैध खनन रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक किया जाता है। सुबह होते ही स्टेशन रोड पर सैकड़ों महिलाएं व बच्चे टहलने के लिए आते हैं डर लगा रहता है इतनी तेजी से माफिया मिट्टी खनन कर ले जाते हैं किसी दिन कोई बड़ा हादसा ना हो जाए इस बात का हमेशा डर सताता रहता है। वही दो दिन पहले डीएम के पास शिकायत लेकर पहंुचें शिकायतकर्ता ने शिकोहाबाद में हो रहे अवैध खननं कि शिकायत कि जिसके बाद डीएम ने नसीरपूर इंस्पेक्टर प्रिवेन्द्र कुमार से मिलने के लिए कहा जिसके बाद शिकायतकर्ता ने नसीरपूर में खनंन ना होने कि बात कही कहा कि खनंन शिकोहाबाद में हो रहा हैं। डीएम ने कहा कि नसीरपूर पुलिस कारवाई करेगी। आप जाओ जिसके बाद शिकायतकर्ता नसीरपूर पहुंचा और इंस्पेक्टर को पूरी बात बताई। जिसके बाद नसीरपूर इंस्पेक्टर ने कहा कि गंढूमा क्षेत्र शिकोहाबाद थाना क्षेत्र मे आता है। वो मेरा क्षेत्र नही है। अगर कोई सक्ष्म अधिकारी आदेश करेगा या मेरे साथ चलेगा तो में मौके पर जाकर कारवाई करूंगा। एसडीएम देवेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कोई खननं नही चल रहा है। अगर खनंन चल रहा तो शिकायतकर्ता गुप्त तरीके से सरकारी नम्बर पर बता सकता हैं। अगर खनन चल रहा होग तो कारवाई कि जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media