वि. उपचुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
नामांकन पत्रों की जांच में कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज

टूंडला। टूंडला विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दौर में कांग्रेस प्रत्याशी को एक जोरदार झटका लगा है। किन्ही कारणों से चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार खारिज कर दिया गया। जिससे कांग्रेस प्रत्याशी एवं उसके समर्थकों में मायूसी छा गई है।
टूंडला के विधानसभा उपचुनाव में इनदिनों कशमकश जोरों पर है। सभी दलों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। जिनके नामांकन पत्रों की जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही थी। चुनाव प्रचार में सभी प्रत्याशी मशगूल थे। गांव-गांव जाकर वोटरों को रिझाने में कोई भी प्रत्याशी एवं उनके समर्थक कमी नहीं छोड़ रहे थे। चुनाव प्रचार भी लगभग अंतिम चरणों में चलने लगा था। इसी बीच शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी स्नेहलता बबली के लिए एक बुरी खबर आई। नामांकन पत्रों की जांच में कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज कर दिया गया। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी को एक जोरदार झटका लगा है। हालांकि नामांकन पत्र के खारिज होने के पीछे के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन नामांकन करने वालों की जारी हुई सूची में कांग्रेस प्रत्याशी स्नेहलता बबली का कहीं भी नाम सामने नहीं आया है। जिससे प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों में मायूसी छाई हुई है।
इनसेट

शपथ पत्र पूर्ण नहीं थे-एसडीएम
टूंडला। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी टूंडला राजेश वर्मा का कहना है कि शपथ पत्र अपूर्ण होने के कारण पर्चा खारिज किया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार