`
फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा की एक बैठक कैंप कार्यालय मौहल्ला दखल कोटला रोड पर संपन्न हुई। बैठक में बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा नगला बीच में जिस प्रकार घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। आज पूरे प्रदेश में सवर्ण समाज के लोगों की हत्याओ का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार सवर्ण समाज के लोगों की हो रही हत्या को मौन धारण करके देख रही है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। समाज के लिए बड़ी शर्म की बात है प्रदेश का मुख्यमंत्री सवर्ण होने के बाद भी सबसे अधिक सवर्णो की हत्या हो रही है। संगठन ने दयाशंकर गुप्ता के हत्यारों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करवाने, मृतक परिवार को 50 लाख रूपए एवं किसी एक सदस्य को सरकारी नौकारी देने की मांग की है। बैठक में सौरभ पोरवाल, बबलू ठाकुर, सौरभ लहरी, सूर्य प्रकाश रावत, प्रवीण शर्मा, कुलदीप गुप्ता, ठाकुर मनोज सिंह, दिनेश शर्मा, विक्की शर्मा, संजय गुप्ता, मोहित अग्रवाल, आशू अग्रवाल, ठाकुर मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार