शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र नसीरपुर के अंतर्गत एक गांव से नाबालिग किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से तीन महीने पूर्व नाबालिग किशोरी को पाली खुर्द थाना भरथना जिला इटावा निवासी प्रमोद पुत्र राजन सिंह और उसकी पत्नी प्रेमवती बहला फुसलाकर भगा ले गये थे। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नसीरपुर के कट से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपीयों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
About Author
Post Views: 78