शिकोहाबाद। नगर के एटा चैराहे पर शुक्रवार देर रात्रि में दबंगों ने एक युवक से मारपीट कर घायल कर दिया। दबंग लोगों ने युवक पर फायरिंग भी की मगर वह बाल-बाल बच गया। पीडित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। आंशू यादव पुत्र श्रीनिवास निवासी कृष्णा नगर रात्रि के साढ़े नौ बजे के करीब एटा चैराहे से अपने घर बाइक से जा रहा था। उसी दौरान कुछ दबंग युवकों ने उसको पकड़ लिया और जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं दबंग युवकों ने फायरिंग भी की। जिससे वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग अपने घरों से निकल आए। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में घायल युवक ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस सम्बंध में इस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि मामला मारपीट का है। वहा कोई फायरिंग नही हुई है। युवक कि तहरीर आ गई। मामले कि जांच कि जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

1क 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रातः 11.00 वजे अथवा अपनी सुविधानुसार जनपद की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त गतदान केन्द्र / मतदेय स्थलो पर तथा विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ ली जानी है

उक्त के सम्बन्ध में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जागरूक करते हुये मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अटल पार्क फिरोजाबाद में व्यापक स्तर पर किया