शिकोहाबाद। गुरूवार को आदर्श कृष्ण महाविद्यालय में हैडबाॅश डे के अवसर पर जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अजब सिंह यादव के द्वारा हस्त प्रक्षालन करते हुए की गई। काॅलेज के वर्तमान प्राचार्य डा उमेश चंद्र यादव ने हाथ की स्वच्छता के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना काल में हाथों को बार बार धोना चाहिए। जिससे कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है। हाथों की सफाई जरूरी है। संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. जसवंत सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद कामर्स विभाग के प्रोफेसर डा एमएल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थियों को साबुन एवं पानी की सहायता विधिवत हाथ धुलवाये गये।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार