शिकोहाबाद। गुरूवार को आदर्श कृष्ण महाविद्यालय में हैडबाॅश डे के अवसर पर जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अजब सिंह यादव के द्वारा हस्त प्रक्षालन करते हुए की गई। काॅलेज के वर्तमान प्राचार्य डा उमेश चंद्र यादव ने हाथ की स्वच्छता के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना काल में हाथों को बार बार धोना चाहिए। जिससे कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है। हाथों की सफाई जरूरी है। संचालन राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. जसवंत सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद कामर्स विभाग के प्रोफेसर डा एमएल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थियों को साबुन एवं पानी की सहायता विधिवत हाथ धुलवाये गये।