फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत नहर किनारे झाड़ियों में पेड़ पर एक लापता युवक का शव लटका मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
थाना एका क्षेत्र के गांव फतेहपुर पाठ निवासी राहुल (26) पुत्र सुरेन्द्र उर्फ मुखिया 14 अक्टूबर को धान बेचने गया था। धान बेचकर जव वह वापस घर लौटा तो उसके पिता ने उससे कुछ कह दिया। जिससे क्षुब्ध होकर राहुल घर से चला गया। शुक्रवार को उसका शव नहर किनारे झाड़ियों में एक पेड़ पर लटका मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष एका ने बताया कि राहुल का शव पेड़ पर लटका मिला है। उसने पिता की डांट से नाराज होकर फांसी लगाई है।
About Author
Post Views: 263