फिरोजाबाद। थाना फरिहा क्षेत्र अन्तर्गत एक महिला की संदिग्ध मौत हो गयी। मायका पक्ष की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
थाना फरिहा के गांव गांगनी निवासी पिंकी (30) पत्नी वीरभान सिंह की पिछले कुछ समय से बीमार थी। उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना पाकर आये मृतका के मायका पक्ष ने मौत को संदिग्ध मानते हुये सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष फरिहा ने बताया कि महिला की बीमारी से मौत हुई है। मायका पक्ष ने संदिग्ध मौत होने का आरोप लगाया है। इसलिये शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
About Author
Post Views: 68