फोटो- नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत करते बीरांगना झलकारी बाई सेवा समिति के पदाधिकारी
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज की एक बैठक कबीर नगर खेरा में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति का अध्यक्ष मनोज कुमार शंखवार को चुना गया। बैठक की अध्यक्षता लालाराम शंखवार एवं संचालन केशवदेव शंखवार ने किया। इस दौरान रामकिशोर शंखवार, अजब सिंह शंखवार, रामप्रकाश शंखवार, मदन मोहन शंखवार, बलवीर सिंह, जयप्रकाश माहौर, डा. नरसिंह पाल सिंह, विद्याराम शंखवार, रविन्द्र कुमार शंखवार, योगेश शंखवार, श्याम सिंह शंखवार, अमृतलाल शंखवार, संजय कुमार आर्य, कैलाश चंद्र शंखवार, भगवानदास शंखवार, सुनील कुमार शंखवार, लायक सिंह शंखवार, गनपति शंखवार, डा. कमल सिंह शंखवार आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 77