फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव पिछड़ा वर्ग एवं जिलाध्यक्ष द्रविड़ जन कल्याण महासभा के जाहिद राही उर्फ गुड्डू भाई को ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूर समाज का आगरा मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर मंसूरी समाज के लोगो ने स्वागत किया। इस दौरान हाजी सलीम मंसूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जला ले मंसूरी, मोईन उद्दीन, एडवोकेट अखलाक मंसूरी, आफताब मंसूरी, नासिर मंसूरी, कयूम मंसूरी, यासीन मंसूरी, एवं मंसूरी समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।
About Author
Post Views: 83