फोटो- हैडवाॅश कराती प्रजापिता ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहिनें

फिरोजाबाद। प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आज विश्व हैंड वॉश दिवस मनाया। कार्यक्रम में केन्द्र की बहिनों ने स्वच्छता के फायदों पर चर्चा करते हुए हाथ धोने के सही तरीके समझाए।
केंद्र की संचालिका सरिता दीदी के अलावा अन्य समर्पित बहनों खुशी बहन और अंजना बहन ने हाथों की स्वच्छता को कोविड के बाद भी अनवरत अपनाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि जाने अनजाने में हमारे हाथों में अनदेखी गंदगी छिपी होती है, जो किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने एवं कई तरह के दैनिक कार्यों के करण होती है। यह गंदगी बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से आपके शरीर में जाती हैं, और बीमारियों को जन्म देती हैं। हाथों की धुलाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से पूरे विश्व में 15 अक्टूबर को हैंड बाॅश डे मनाया जाता है। इस वर्ष 15 से 28 अक्टूबर तक हाथ धुलाई पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh