प्राईवेट ट्रामा सेन्टर में बालक की मौत

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के प्राइवेट ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बता दें कि इससे पूर्व में भी कई बार इस ट्रामा सेंटर में ऐसे आरोप लगते रहे हैं।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र दफामई निवासी सुरेश चंद्र का दो वर्षीय पुत्र विश्वास की उल्टी दस्त के चलते तबियत खराब होने पर उसे शहर के प्राइवेट ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। बालक के पिता सुरेश चंद्र के अनुसार जब बेटे को भर्ती कराया, उसके बाद चिकित्सक से पूछा तो बच्चा ठीक था। लेकिन कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन बच्चे को जीवित होने की आश लेकर सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहंुचे। जहाॅ चिकित्सक ने बच्चों को देखकर मृत होंने की पुष्टि कर दी। जब परिजन मृत बच्चे को लेकर पुनः प्राईवेट अस्पताल पहंुचे। परिजनों के अनुसार बच्चे की मौत के बाद उन्हें गार्ड ने बाहर निकाल दिया। परिजनों का प्राइवेट ट्रामा सेंटर के बाहर अपने बेटे के शव को हाथ में लेकर रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगा रहे थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh