फोटो- पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करते जिला विज्ञान क्लब के समन्वय अश्वनी कुमार जैन साथ छात्र-छात्राऐं
फोटो- डीडीएम काॅलेज में डा. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर प्रकाश डालती शिक्षिकाऐं
फिरोजाबाद। समाजिक संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों में भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती विद्यार्थी दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का निर्देश दिए।
दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विनीता गुप्ता ने पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के अवसर पर कहा कि वह एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे कि उनके बारे में जितना कहा जाए वह सूरज को दीपक दिखाने के जैसा होगा। चित्रकला विभाग की अध्यक्षा डॉ विनीता यादव ने बताया कि अब्दुल कलाम सदैव भावी पीढ़ी के लिए समर्पित रहे एवं यथासंभव एक मार्गदर्शक के रुप में सदैव चिर स्मरणीय रहेंगे। समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ प्रेमलता, अर्थशास्त्र विभाग डा. प्रीति अग्रवाल ने कहा कि वे एक सफल शिक्षक वैज्ञानिक एवं कुशल राजनीतिज्ञ थे उनके जीवन से जुड़े कुछ घटनाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉक्टर अंजू गोयल ने किया। इस अवसर पर इंद्रा गुप्ता, डॉ माधवी सिंह, डॉ रूमा चटर्जी, डॉ ज्योति अग्रवाल, डॉ अर्चना अग्रवाल, डॉ नूतन राजपाल, डॉ शालिनी आदि मौजूद रहे। वहीं पूर्व राष्ट्रपति डा. एपी जे अब्दुल कलाम की जयन्ती पर जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस पर अश्वनी जैन ने बच्चों को बताया कि अब्दुल कलाम भारत में बैलिस्टिक मिसाइल के विकास के लिये दिये गये अपने महान योगदान के कारण वो हमेशा के लिये भारत के मिसाइल मैन के रुप में जाने जायेंगे।