फोटो- एमजी काॅलेज के सभागार में कार्मिको को संबोधित करते डीएम चंद्र विजय सिंह एवं मंच पर मौजूद सीडीओ नेहा जैन एवं अन्य

फिरोजाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बुधवार एमजी इंटर काॅलेज में चल ररहे मतदान कार्मिकांें के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया और उन्हे सम्बोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं अनुपस्थित रहे कर्मी गुरूवार को भी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते है तो उनके विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
डीएम चंद्र विजय सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक निर्भीक रहकर कार्य करें। हर हाल में मतदान को पूर्ण निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना है। साथ ही कोरोना संक्रमण से भी अपने आपको बचाना है। सभी मतदान कार्मिक निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मास्क, हैण्ड ग्लब्स, सेनेटाइजर आदि का प्रयोग कर संक्रमण से अपने आपको सुरक्षित रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। उन्होने मतदान कार्मिकांे को बताया कि उप निर्वाचन कार्य में किसी भी लापरवाही की गुंजाइश नही है। आज व कल के प्रशिक्षण में जो भी मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहें है, वह कल हर हाल में प्रशिक्षण के अंतिम दिन ़िद्वतीय पाली मंे प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। अन्यथा उनके विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को वी0वी0पैट मशीन कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट को कनेक्ट करने और संचालित करने का अभ्यास कराया गया। इस दौरान मतदान शुरू करने से पहले माॅकपोल व पीठासीन अधिकारियों की डायरी में भरे जाने वाले महत्वपूर्ण बिन्दुआंेे की भी जानकारी दी गयी। मतदान अधिकारियों को सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं ईवीएम प्रशिक्षण श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया